मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट केस की सीबीआई कोर्ट के जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत की जांच एसआईटी से कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।
इससे पहले इस केस की सुनवाई सोमवार (15 जनवरी) को होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जज मोहन एम सनतानागौदार की अनुपस्थिति के चलते रद्द कर दी गई थी।
यह केस सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एम सनतानागौदार की बेंच के सामने सुनवाई के लिए यह मामला सूचीबद्ध (लिस्टेड) है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मामले को जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच को भी रेफर किया था।
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार (13 जनवरी) को चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि जस्टिस लोया केस का आवंटन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है।
जब न्यायाधीशों से विशेष रूप से यह पूछा गया कि क्या वे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरिकृष्ण लोया की मौत की जांच की मांग करने वाले मामले को लेकर नाराज हैं? जवाब में न्यायमूर्ति गोगोई ने 'हां' कहा।
जानिए कौन हैं वो 4 जज जिन्होंने भारत के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर उठाए सवाल
न्यायाधीश लोया गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख के उस मामले की सुनवाई कर रहे थे, जो उसे कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मार गिराए जाने से संबंधित था। इस मामले के आरोपियों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम था।
न्यायाधीश लोया का कथित तौर पर हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। उनके परिजनों ने उनके निधन की परिस्थितियों पर सवाल उठाया था, और मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: इस वजह से शो की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, देखें पूरा सफर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau