राशन कार्ड के आधार से लिंक नहीं होने पर भूख से मरने वाली मौतों पर सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई

अनाज नहीं मिलने की वजह से होने वाली मौतों के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है।

अनाज नहीं मिलने की वजह से होने वाली मौतों के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
राशन कार्ड के आधार से लिंक नहीं होने पर भूख से मरने वाली मौतों पर सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई

आधार का जन वितरण प्रणाली (PDS) से लिंक नहीं होने व अनाज नहीं मिलने की वजह से होने वाली मौतों के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है।

Advertisment

 दाखिल जनहित याचिका में इन मौतों की जांच की मांग की गई है। साथ ही मृतक परिवार के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

जनहित याचिका में कहा गया है कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यो में जन वितरण प्रणाली का राशन न मिलने की वजह से अब तक 30 मौते हो चुकी है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने नेृतत्व वाली बेंच ने वरिष्ठ वकील कॉलविन गोंसालविस से सरकारी वकील को इस याचिका की कॉपी देने को कहा है। मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।

इस याचिका को सोशल कार्यकर्ता के साथ मिलकर भूख के कारण मरने वाली झारखंड की संतोषी की मां और बहन ने दाखिल किया है। गौरतलब है कि 11 साल की संतोषी की भूख के कारण मौत हो गई थी, क्योंकि उसका राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़ा था।

इसे भी पढ़ें: विशेष राज्य की मांग पर आंध्र के मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Aadhaar Starvation deaths
Advertisment