/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/21/16-cowshed.jpg)
फाइल फोटो
गौरक्षा समितियों के हिंसा को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई की। देश के अलग-अलग राज्यों में गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा की खबरें आने के बाद सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच के लिए तैयार हो गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को भी गौ रक्षकों के खिलाफ दायर याचिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के अलग-अलग राज्यों में गौ रक्षकों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से इन गौ रक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। बीते अगस्त में कांग्रेस नेता और वकील तहसीन पूनावाला ने गौ रक्षकों की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गौरक्षा के नाम पर कुछ संगठन दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं।
Source : News Nation Bureau