गौरक्षा संगठनों पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस

गौ रक्षा समितियों के गौ रक्षा के नाम पर लगातार हिंसा करने को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गौरक्षा संगठनों पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस

फाइल फोटो

गौरक्षा समितियों के हिंसा को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई की। देश के अलग-अलग राज्यों में गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा की खबरें आने के बाद सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच के लिए तैयार हो गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को भी गौ रक्षकों के खिलाफ दायर याचिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Advertisment

कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के अलग-अलग राज्यों में गौ रक्षकों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से इन गौ रक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। बीते अगस्त में कांग्रेस नेता और वकील तहसीन पूनावाला ने गौ रक्षकों की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गौरक्षा के नाम पर कुछ संगठन दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

State SC Supreme Court Cow Vigilantism Centre
      
Advertisment