सम्मान-अपमान की कोई बात नहीं, हम संविधान की लड़ाई लड़ रहे : पप्पू यादव
दिल्ली कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत के जवाब से इंग्लैंड की बढ़ गई होगी टेंशन
उत्तराखंड : रामनगर में प्रशासन की सख्ती, 17 अवैध मदरसे सील
इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत को कड़ी टक्कर देने आएगा : बेन स्टोक्स
Bihar Politics: चुनाव से पहले जेडीयू को लगा झटका, इन नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
बिहार में 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म जमा, सीईसी बोले- सशक्त जनतंत्र के लिए शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य
Breaking News LIVE: तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

SC से केंद्र को लगा झटका,  इशरत जहां एनकाउंटर की जांच करने वाले IPS अफसर की बर्खास्तगी पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को झटका देते हुए इशरत जहां एनकाउंटर की जांच करने वाले गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी को बर्खास्त करने के फैसले पर रोक लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को झटका देते हुए इशरत जहां एनकाउंटर की जांच करने वाले गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी को बर्खास्त करने के फैसले पर रोक लगा दी है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
supreme court

SC ने इशरत जहां एनकाउंटर की जांच करने वाले IPS अफसर को दी राहत( Photo Credit : File Photo)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को झटका देते हुए इशरत जहां एनकाउंटर की जांच करने वाले गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी को बर्खास्त करने के फैसले पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा को 30 सितंबर को उनकी निर्धारित सेवानिवृत्ति से एक महीने पहले 30 अगस्त को सेवा से केंद्र  सरकार ने बर्खास्त कर दिया गया था. जिसे वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई करने के बाद उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में इशरत जहां के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच में सीबीआई की सहायता करने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा को बर्खास्त करने के केंद्र के फैसले पर सोमवार को एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हाईकोर्ट में किया ट्रांसफर
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने वर्मा को उनकी बर्खास्तगी को चुनौती देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा है. इसके साथ कोर्ट ने कहा कि अब आगे उच्च न्यायालय को यह तय करना है कि वह इस सवाल पर विचार करे कि बर्खास्तगी के आदेश पर रोक जारी है या नहीं. हालांकि, फिलहाल राहत देते हुए कोर्ट ने वर्मा की बर्खास्तगी के आदेश पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ेंः WBSSC SCAM: ED ने पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी की 48.22 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

यह है इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर का मामला
सीबीआई अदालत का कहना है कि आरोपी पुलिस अधिकारियों ने 'आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए' काम किया. गौरतलब है कि जून 2004 को इशरत जहां, उसके दोस्त जावेद शेख उर्फ ​​प्राणेश, अमजद अली राणा और जीशान जौहर शहर के बाहरी इलाके में अहमदाबाद पुलिस ने एक कथित फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था. 

Source : News Nation Bureau

ishrat jahan encounter ishrat jahan encounter location ishrat jahan encounter history in hindi ishrat jahan encounter date ishrat jahan encounter reason ishrat jahan encounter quora ishrat jahan fake encounter ishrat jahan shyam meera singh ishrat jahan c
      
Advertisment