logo-image

SC/ST फैसलाः केंद्र की याचिका पर 16 मई से सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

एससी/एसटी कानून पर दिए गए अपने फैसले पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की तरफ से दायर पुनर्विचार याचिका पर 16 मई से लगातार सुनवाई करेगा।

Updated on: 03 May 2018, 07:17 PM

नई दिल्ली:

एससी/एसटी कानून पर दिए गए अपने फैसले पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की तरफ से दायर पुनर्विचार याचिका के बाद 16 मई से लगातार इस पर सुनवाई करेगा। आज इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई।

इससे पहले कोर्ट ने एससी/एसटी कानून के तहत तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। कोर्ट के इस फैसले के बाद केंद्र ने 2 अप्रैल को अदलात का दरवाजा खटखटाया था और याचिका दायर की थी।

बता दें कि 20 मार्च को एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न निरोधक कानून के तहत आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

कोर्ट के इस फैसले के बाद देश भर में भारी प्रदर्शन देखने को मिला था। कई दलित संगठन सड़क पर उतर कर कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।

बताया गया था कि कोर्ट के फैसले को देखने के बाद सरकार ने विचार करने के बाद दो अप्रैल को इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें