/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/03/40-fire.jpg)
प्रदर्शन के दौरान दलित संगठन
एससीएसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संशोधन के बाद सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों में भड़की हिंसा आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब राजस्थान में प्रदर्शनकारियों ने दो नेताओं के घर को निशाना बनाया और आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार करौली में भीड़ ने मौजूदा बीजेपी विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व विधायक भरोसीलाल जाटक के घर को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एक शॉपिंग मॉल में भी तोड़फोड़ कर दी।
सोमवार को एससीएसटी कानून में बदलाव किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था।
बता दें कि देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है। इस हिंसा में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा हुजूम करौली में इकट्ठा हुआ बताया जा रहा है कि उन लोगों ने हमला कर दिया और बीजेपीकी दलित विधायक के घर में आग लगा दी।
इसके साथ ही एक और पूर्व विधायक के घर में आग लगा दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंगाइयों ने वहां एक शॉपिंग मॉल में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की।
और पढ़ें: SC/ST कानून के खिलाफ नहीं लेकिन निर्दोषों को न हो सजा : SC
Source : News Nation Bureau