सुप्रीम कोर्ट ने माना,संसदीय समिति की रिपोर्ट को नहीं दे सकते चुनौती

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोर्ट में संसदीय समिति की रिपोर्ट को न तो खारिज किया जा सकता है और न ही उसकी वैधता पर सवाल उठाया जा सकता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने माना,संसदीय समिति की रिपोर्ट को नहीं दे सकते चुनौती

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोर्ट में संसदीय समिति की रिपोर्ट को न तो खारिज किया जा सकता है और न ही उसकी वैधता पर सवाल उठाया जा सकता है। 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा, अदालतें कानून के मुताबिक विधिक व्याख्या के लिए संसदीय समिति की रिपोर्ट का संदर्भ दे सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अदालतें संसदीय समिति की रिपोर्ट पर न्यायिक संज्ञान ले सकती है लेकिन उसे चुनौती नहीं दिया जा सकता है।

मामले की सुनवाई कर रहे 5 जजों की पीठ ने कहा, 'संसदीय समिति की रिपोर्ट में सांसदों की सत्यता और उनके फैसले को लेकर अदालतों में प्रश्न नहीं पूछे जा सकते हैं।'

कैंसर की दवाओं को लेकर कल्पना मेहता नाम की एक महिला की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बातें कही।

और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा

कल्पना मेहता ने अपनी याचिका में गुजरात और आंध्र प्रदेश में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रही आदिवासी महिलाओं को दिए जाने वाले वैक्सीन का लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि कैंसर के जो वैक्सीन भारत में बेचे जा रहे हैं वो अप्रमाणिक और खतरनाक हैं।

साल 2014 के संसदीय समिति की रिपोर्ट को आधार बनाकर याचिकाकर्ता कल्पना ने कोर्ट से इन वैक्सीन के लाइसेंस को रद्द करने का आदेश देने की मांग की थी।

और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत

Source : News Nation Bureau

Parliamentary Standing Committee Supreme Court
      
Advertisment