होटल, रेस्टोरेंट बोतलबंद पानी पर MRP से ज़्यादा कीमत वसूल सकते है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि होटल, रेस्टोरेंट बोतलबंद पानी पर एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) से ज़्यादा कीमत वसूल कर सकते है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि होटल, रेस्टोरेंट बोतलबंद पानी पर एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) से ज़्यादा कीमत वसूल कर सकते है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
होटल, रेस्टोरेंट बोतलबंद पानी पर MRP से ज़्यादा कीमत वसूल सकते है: सुप्रीम कोर्ट

बोतलबंद पानी (सांकेतिक फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि होटल, रेस्टोरेंट बोतलबंद पानी पर एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) से ज़्यादा कीमत वसूल कर सकते है।

Advertisment

जस्टिस नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के प्रावधान होटल या रेस्टोरेंट में मिनरल वाटर बेचने पर लागू नही होंगे, लिहाजा ऐसा करने वाले होटल/ रेस्टोरेंट मैनजेमेंट पर कोई मुकदमा नहीं लगेगा।

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की दलील को ख़ारिज कर दिया है। 

केंद्र सरकार की दलील

केंद्र सरकार का कहना था कि एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलना उपभोक्ताओं के साथ बेईमानी है, यही नहीं एक प्रकार से सरकार के खिलाफ कर चोरी भी है।

खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से पहले शेयर बाज़ार में हावी बिकवाली, सेंसेक्स 228 अंक नीचे बंद

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा था कि लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के तहत सरकार ने एमआरपी से ज़्यादा वसूलने वाले होटल, रेस्टोरेंट,मल्टीप्लेक्स प्रबन्धन के खिलाफ जुर्माने और जेल तक की सज़ा का प्रावधान किया गया है

होटल एसोसिएशन की दलील

होटल एसोसिएशन की दलील थी कि ग्राहक सिर्फ मिनरल वाटर पीने नहीं, बल्कि एयर कंडीशनर, माहौल और दूसरी सुविधाओं का लुफ़्त उठाने के लिए होटल आते है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी होटल एसोसिएशन की दलीलों से सहमति जताई। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सरकार को इजाजत दी थी कि वो एमआरपी से ज़्यादा कीमत वसूलने वाले होटल/ रेस्टोरेंट पर मुकदमा चला सकती है।

इसी के खिलाफ फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी। 

यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court MRP water bottel
Advertisment