जेल में बंद शशिकला को SC ने दिया झटका, खारिज की पुनर्विचार याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को आधारहीन बताते हुए कहा कि कोर्ट द्वार सुनाया गए फैसला सही है और इसपर फिर से विचार नहीं किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को आधारहीन बताते हुए कहा कि कोर्ट द्वार सुनाया गए फैसला सही है और इसपर फिर से विचार नहीं किया जा सकता।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जेल में बंद शशिकला को SC ने दिया झटका, खारिज की पुनर्विचार याचिका

वीके शशिकला (पीटीआई)

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सज़ा काट रही वीके शशिकला की सज़ा पर पुनर्विचार याचिका ख़ारिज़ कर दी है। इससे पहले शशिकला ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने ऊपर भ्रष्टाचार मामले में दी गई चार साल की सज़ा पर फिर से विचार करने की मांग की थी।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 14 फरवरी को ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए शशिकला, सुधाकरन और इलावारसी को 4 साल की जेल और 10 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को आधारहीन बताते हुए कहा कि कोर्ट द्वार सुनाया गए फैसला सही है और इसपर फिर से विचार नहीं किया जा सकता।

शशिकला पर 60 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति रखने का मामला चल रहा है। शशिकला के अलावा उनके दो रिश्तेदारों, वीएन सुधाकरण और एलवरासी को भी आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी माना गया है और उन्हें भी चार साल की सज़ा हुई है।

राइट टू प्राइवेसी पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनाएगा फैसला

बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता भी इसी मामले में आरोपी थीं।

क्या है मामला?

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (तत्कालीन जनता पार्टी के नेता) ने 1996 में शशिकला, जयललिता और बाकी दो आरोपियों पर बेहिसाब संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवाई तमिलनाडु के बाहर बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट में हुई।

इस कोर्ट ने 27 सितंबर 2014 को जयललिता, शशिकला और दो अन्य को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई। उन पर 100 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया। लेकिन मई 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने सभी को बरी कर दिया।

इसी फैसले को कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला बरकरार रखते हुए शशिकला की सज़ा बरकरार रखी।

BCCI को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में देरी पर लगाई फटकार

Source : News Nation Bureau

Supreme Court SC VK Sasikala sasikala
      
Advertisment