पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 1 फरवरी को बजट नहीं पेश करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बजट 1 फरवरी को बजट पेश करने पर कोई रोक नहीं लगाई है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत 4 फरवरी से होकर 8 मार्च तक चलेगी।
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले बजट रोके जाने के मसले पर याचिकाकर्ता से पूछा था कि वह कानून में इस तरह का कोई प्रावधान बताएं जिसके चलते सरकार को बजट समय से पहले पेश करने से रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें: 'हलवा' परंपरा के साथ शुरु हुई बजट की तैयारियां, अरुण जेटली ने कर्मचारियों को बांटा हलवा, 1 फरवरी तक मंत्रालय में रहेंगे कर्मचारी
यह जनहित याचिका वकील एमएल शर्मा ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि साल 2017-18 का केन्द्रीय बजट पेश करने की तारीख एक फरवरी से आगे बढ़ाई जाए। यह बजट एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष के लिए है।
Source : News Nation Bureau