logo-image

मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ों की जांच करे सीबीआई : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में पुलिस, सेना और दूसरी एजेंसियों द्वारा किए गए अतिरिक्त न्यायिक हत्याओं के मामले में करीब 62 एनकाउंटर की जांच को सौंपने का आदेश दिया है।

Updated on: 14 Jul 2017, 04:32 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में पुलिस, सेना और दूसरी एजेंसियों द्वारा किए गए अतिरिक्त न्यायिक हत्याओं के मामले में करीब 62 एनकाउंटर की जांच को सौंपने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने सीबीआई को नई टीम का गठन करने और दो हफ्ते के अंदर टीम की जानकारी देने का निर्देश दिया है।

इन मामलों की जांच आर्मी की इंटरनल इन्क्वायरी जारी रखने की दलील को भी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 2018 तक सीबीआई की जांच रिपोर्ट मांगी है। मणिपुर में सेना और दूसरी एजेंसियों द्वारा की गई अतिरिक्त न्यायिक हत्याओं से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का यह अहम फैसला है। 

फोटोज़ में देखें: प्रियंका चोपड़ा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाई धूम

मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की

खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें