तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न मामले से SC जज ने खुद को किया अलग

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव ने सोमवार को तहलका मैग्जीन के एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल के यौन शोषण मामले में सुनवाई से खुद को अलग किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न मामले से SC जज ने खुद को किया अलग

तरुण तेजपाल (फाइल फोटो ANI)

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव ने सोमवार को तहलका मैग्जीन के एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल के यौन शोषण मामले में सुनवाई से खुद को अलग किया है।

Advertisment

अब यह केस सुप्रीम कोर्ट की दूसरी बेंच को ट्रांसफर किया जाएगा। सुनवाई की अगली तरीख अभी भी अभी तय होना बाकी है।

बता दें कि तेजपाल पर गोवा में अपनी जूनियर सहयोगी के साथ होटल ग्रैंड हयात की लिफ्ट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। यह मामला उस इवेंट का है जिसे तहलका मैग्जीन ने ही आयोजित किया था।

तेजपाल पर 376, 354 आदि आईपीसी की धारओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तीर हुई थी।

और पढ़ें: अरजीत चौबे ने कहा, मैं भागा नहीं हूं, समाज के बीच में हूं, अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जाउंगा

और पढ़ें: पाकिस्तान में बनी पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

Source : News Nation Bureau

Hearing SC judge recuses from hearing Tarun Tejpal Sexual Assault Case Tarun Tejpal SC sexual assault case SC judge
      
Advertisment