स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, केंद्र-राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सिलसिले में नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सिलसिले में नोटिस जारी किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, केंद्र-राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब

बच्चों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब (फाइल)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सिलसिले में नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र सरकार को तीन हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइन बनाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया है। यह याचिका उच्चतम न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट की दो महिला वकीलों ने दायर की थी।

इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट प्रद्युम के पिता की याचिका पर भी सुनवाई कर रहा है। प्रद्युम की 8 सितंबर को रायन स्कूल में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद प्रद्युम के पिता ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन बनाने की गुहार लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट में बाल सुरक्षा पर महिला वकीलों ने लगाई याचिका, स्कूलों के लिए गाइड लाइंस बनाने की मांग

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही दो महिला वकीलों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो प्रद्युम्न के पिता की याचिका के साथ ही, इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court child safety Pradyuman Ryan International School
Advertisment