राष्ट्रीय और राज्य हाईवे के 500 मीटर के दायरे में कोई शराब की दुकान नहीं होने के मामले की केंद्र ने इस दूरी को कम करने की मांग की है। राज्य शराब संघ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 500 मीटर का दायरा बहुत बड़ा है। संघ का कहना है कि राष्ट्रीय हाईवे के मामले में शराब बंदी ते इस दायरे को कम करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा सरकारें शराब लॉबी की तरह कर रहीं है काम
अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी इस दायरे को कम करने की बात कही। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि लोगों की जिंदगियां शराब से ज्यादा जरूरी है। फिलहाल इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने कल तक के लिए टाल दी है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा था कि सभी हाइवे पर चल रही शराब की दुकानों को बंद किया जाए। ये फैसला 1 अप्रैल से लागू होना है।
इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दी सलाह, कहा नोटबंदी के बाद करें शराबबंदी
Source : News Nation Bureau