चंदन मिश्रा हत्याकांड में अस्पताल कर्मियों से होगी पूछताछ, आईजी बोले- अपराधियों को किया जा रहा चिन्हित
Breaking News LIVE: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की दिल्ली एलजी की तारीफ, बिहार में 20 साल के युवक का मर्डर
पंचकूला में खेल मंत्री गौरव गौतम का औचक निरीक्षण, ताऊ देवीलाल स्टेडियम के 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
बेंगलुरु भगदड़ के लिए क्या विराट कोहली जिम्मेदार? कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में क्यों आया स्टार क्रिकेटर का नाम
भारत के इन मंदिरों में देवी-देवता की नहीं बल्कि राक्षसों की होती है पूजा, लगता है भक्तों का सैलाब
अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ दर लागू करेगा: ट्रंप
'मैं प्रेशर फील कर रही थी', तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस ने शो को लेकर कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश का जहीर संग कैसा है रिश्ता? शादी को लेकर बोले- 'मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं'
किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल

हदिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

हदिया के पिता ने चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा से अनुरोध किया था कि 22 फरवरी को होने वाली सुनवाई की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया जाए।

हदिया के पिता ने चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा से अनुरोध किया था कि 22 फरवरी को होने वाली सुनवाई की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया जाए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हदिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

हादिया की याचिका पर SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज (गुरुवार) हदिया केस में सुनावाई करेगी। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने हदिया के पिता की उस याचिका को अस्वीकार कर दिया था जिसमें गुरुवार की सुनवाई टालने को कहा गया था।

Advertisment

हदिया के पिता ने चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा से अनुरोध किया था कि 22 फरवरी को होने वाली सुनवाई की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई की तारीख़ नहीं बदली।

गुरुवार को होने वाली सुनवाई में कोर्ट हदिया के शफीन जहां से विवाह को रद्द करने के केरल हाई कोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगा।

बता दें कि हिंदू महिला हदिया ने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था और उसने शफीन जहां से शादी कर ली थी। इस शादी को केरल हाई कोर्ट ने रद्द घोषित कर दिया था जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई।

हदिया का मूल नाम अखिला है। पढ़ाई के दौरान उसने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपने प्रेमी जहान से शादी की।

और पढ़ें- कमल हासन की राजनीतिक पारी शुरू, एक्ट्रेस श्रीप्रिया की पार्टी में हुई एंट्री

इस बारे में हदिया के माता-पिता को तब जानकारी मिली जब उसने केरल के वाएकोम में अपने घर के पास धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार किया।

हदिया के माता-पिता को लगा कि उनकी बेटी 'लव जिहाद' की शिकार हुई है और ऐसे में पिता अशोकन केएम ने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने इस शादी को रद्द करने का आग्रह किया, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

केरल हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए हदिया के पति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शीर्ष अदालत ने हदिया को उसकी इच्छा के अनुरूप माता-पिता की कस्टडी से मुक्त किया है लेकिन अभी मामले की सुनवाई पूरी नहीं की है।

और पढ़ें: अभिनेता से नेता बने कमल हासन, तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी 'मक्कल नीती मय्यम' को किया लॉन्च

हदिया ने अपने माता-पिता के घर में रहने के बारे में कहा, 'छह माह तक मैंने उन्हीं लोगों को देखा और बात की, जिन्हें मैं पसंद नहीं करती। उन्होंने मुझे परेशान किया और मुझ पर दबाव डाला। यह हैं वे लोग जिन्होंने मेरे धर्म को बदलने की कोशिश की। एक समय पर मेरे माता-पिता ने तो यहां तक कहा कि मैं पागल हूं।'

हदिया ने कहा कि कॉलेज को नहीं पता कि क्या करना है और क्या नहीं?

शीर्ष अदालत के फैसले पर हदिया ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पूरी बात जानने के बाद वे (कॉलेज) मुझे सारी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। मैं आपसे सुविधाओं के मिलने या नहीं मिलने के बारे में दो या तीन दिन बाद बात करूंगी। इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताउंगी कि मैं कितनी सुरक्षित हूं या परेशान हूं?'

और पढ़ें: दिशा पटानी के प्यार में टाइगर श्रॉफ हुए 'बागी', पोस्टर में दिखा एक्शन से भरपूर अवतार

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Hadiya Kerala love jihad
      
Advertisment