सुप्रीम कोर्ट का दाऊद इब्राहिम के परिवार को झटका, केंद्र सरकार को संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में मौजूद सम्पत्ति को ज़ब्त करने और नीलामी की प्रकिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में मौजूद सम्पत्ति को ज़ब्त करने और नीलामी की प्रकिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट का दाऊद इब्राहिम के परिवार को झटका, केंद्र सरकार को संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में मौजूद सम्पत्ति को ज़ब्त करने और नीलामी की प्रकिया पर रोक लगाने से इंकार करते हुए दाऊद की बहन हसीना पारकर और मां अमीना बी कासकर की अर्जी को खारिज कर दिया है।

Advertisment

दाऊद की बहन हसीना पारकर की ओर से दायर याचिका में संपत्ति को जब्त करने पर विरोध जताया गया था और नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी।

जस्टिस आर के अग्रवाल की अगुवाई वाली बेंच ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह संपत्ति दाउद से संबंधित हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अपने आदेश में केंद्र सरकार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रोड-पानी नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम है मुद्दा: बीजेपी विधायक

गौरतलब है कि मुंबई के नागपाडा में दाऊद की करोडों की संपत्ति है। इतना ही नहीं, दो संपत्ति दाऊद की मां अमीना के नाम और दाऊद की बहन पांच हसीना के नाम है।

एजेंसियों का दावा है कि यह संपत्ति दाउद ने गैरकानूनी तरीके से अर्जित की थी। 

आपको बता दें कि दि स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (Forfeiture Of Property) के तहत हसीना पारकर और उनकी मां अमीना की संपत्ति को जब्त करने के फ़ैसले को पहले 1998 में ट्रिब्यूनल कोर्ट में और 2012 में दिल्ली हाई कोर्ट ने सही ठहराया था।

दाउद के खिलाफ 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद शुरु की गई थी। केंद्र सरकार का कहना था कि दाऊद इब्राहिम के सभी सबंधी SAFEMA के तहत आते हैं।

यह भी पढ़ें: CJI पर महाभियोग के लिए विपक्ष की बैठक, उपराष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

Source : News Nation Bureau

Supreme Court central government underworld-don-dawood-ibrahim
Advertisment