/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/09/33-Uphaar-case-Surpeme-Court.jpg)
उपहार कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है। गोपाल अंसल ने अपने भाई सुशील अंसल की तर्ज पर खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को आधार बनाकर कोर्ट में याचिका दायर कर सजा में रियायत की मांग की थी।
इससे पहले सुनवाई के दौरान गोपाल अंसल की ओर से रामजेठमलानी ने कहा था कि पुणे में उनका दो दिनों का एक प्रोग्राम है और वो दिल्ली में नहीं रहेंगे। ऐसे में गोपाल की याचिका पर सुनवाई को होली की छुट्टियों के बाद रखा जाए।
SC dismisses Gopal Ansal's plea to let him off with undergone sentence in parity with elder brother Sushil Ansal in Uphaar fire tragedy case pic.twitter.com/upG7MCJcV0
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
जेठमलानी ने कोर्ट से यह भी गुजारिश की थी कि गोपाल अंसल को सेरेंडर करने का वक्त बढा दिया जाए। गोपाल अंसल को गुरुवार को जेल जाने के लिए सरेंडर करना है।
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर गोपाल अंसल को सुनाई एक साल जेल की सजा, सुशील अंसल को राहत
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us