उपहार कांडः सुप्रीम कोर्ट से गोपाल अंसल को नहीं मिली राहत

गोपाल अंसल ने अपने भाई सुशील अंसल की तर्ज पर खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को आधार बनाकर कोर्ट में याचिका दायर कर सजा में रियायत की मांग की थी।

गोपाल अंसल ने अपने भाई सुशील अंसल की तर्ज पर खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को आधार बनाकर कोर्ट में याचिका दायर कर सजा में रियायत की मांग की थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उपहार कांडः सुप्रीम कोर्ट से गोपाल अंसल को नहीं मिली राहत

उपहार कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है। गोपाल अंसल ने अपने भाई सुशील अंसल की तर्ज पर खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को आधार बनाकर कोर्ट में याचिका दायर कर सजा में रियायत की मांग की थी।

Advertisment

इससे पहले सुनवाई के दौरान गोपाल अंसल की ओर से रामजेठमलानी ने कहा था कि पुणे में उनका दो दिनों का एक प्रोग्राम है और वो दिल्ली में नहीं रहेंगे। ऐसे में गोपाल की याचिका पर सुनवाई को होली की छुट्टियों के बाद रखा जाए। 

जेठमलानी ने कोर्ट से यह भी गुजारिश की थी कि गोपाल अंसल को सेरेंडर करने का वक्त बढा दिया जाए। गोपाल अंसल को गुरुवार को जेल जाने के लिए सरेंडर करना है।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर गोपाल अंसल को सुनाई एक साल जेल की सजा, सुशील अंसल को राहत

Source : News Nation Bureau

surpeme court Uphaar Case Gopal Ansal
      
Advertisment