अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें इस घोटाले में मीडिया की भूमिका की जांच कराए जाने की मांग की गई थी।
अगस्ता घोटाले में मीडिया की भूमिका की जांच कराए जाने से जुड़ी याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'यह मीडिया पर हमला है। इससे मीडिया की आजादी पर बेहद बुरा असर पड़ेगा।'
और पढ़ें: सीबीआई को फटकार, पूर्व वायुसेना प्रमुख को मिली जमानत
कोर्ट ने कहा, 'हम मीडिया की आजादी और उसके अधिकारों की कटौती नहीं कर सकते। हम इस मामले में जांच का आदेश नहीं देंगे।' पंजाब के अखबार द ट्रिब्यून के पूर्व संपादक हरि जयसिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी से जांच कराए जाने की मांग की थी। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मीडिया को कथित तौर पर घूस देने का आरोप है।
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में कुछ मीडिया हाउस और कुछ बड़े पत्रकारों के कथित रूप से रिश्वत लेने का आरोप लगा था। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में पूर्व एयर चीफ मार्शल एस पी त्यागी फिलहाल जमानत पर है। त्यागी को इस मामले में 9 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
और पढ़ें: अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई के निशाने पर कई कांग्रेसी नेता:सूत्र
HIGHLIGHTS
- अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में मीडिया की भूमिका की जांच से जुड़ी याचिका खारिज
- सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की जांच से मीडिया की आजादी के अधिकारों में कटौती होगी
Source : News State Buraeu