नोटा को सर्वाधिक वोट मिलने पर चुनाव रद्द करने की याचिका को SC ने किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने नोटा से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में नोटा को ज्यादा वोट मिलने पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई थी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नोटा को सर्वाधिक वोट मिलने पर चुनाव रद्द करने की याचिका को SC ने किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने नोटा से जुड़ी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ज्यादा मतदान नोटा विकल्प पर पड़ने की स्थिति में उम्मीदवारी और चुनावी प्रकिया को रद्द करने की मांग की गई थी। इस याचिका को भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्य़ाय ने दाखिल किया था।

Advertisment

हालांकि इस याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करते हुए जस्टिस चंद्रचूड मे कहा कि नोटा को सर्वधिक मतदान मिलने की स्थिति में भी चुनाव को रद्द नहीं किया जा सकता है।

इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'एक को 23 फीसदी, दूसरे को 22 और तीसरे को 21 फीसदी और नोटा को 24 फीसदी वोट मिलते हैं तो इसका मतलब है कि ज्यादातर लोग मतदान कर रहे हैं फिर क्यूं चुनाव को रद्द किया जाए।'

याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि किसी विधानसभा क्षेत्र में नोटा विकल्प पर ज्यादा मतदान मिलने पर वहां के नतीजों को अमान्य ठहरा कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने का चुनाव आयोग को आदेश दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।

इसे भी पढेें: अवैध दाखिला केस - SC ने दिया 150 छात्रों को 10 लाख रुपये देने का आदेश

Source : News Nation Bureau

NOTA
      
Advertisment