शहाबुद्दीन है समाज के लिए खतरनाक, कैंसल कर दी जाए बेलः प्रशांत

सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई करते हुए मामला बुधवार तक के लिए टाल दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
शहाबुद्दीन है समाज के लिए खतरनाक, कैंसल कर दी जाए बेलः प्रशांत

फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई करते हुए मामला बुधवार तक के लिए टाल दिया है। सुनवाई के दौरन विपक्षी वकील प्रशातं भूषण ने कोर्ट से आग्रह किया कि इसे बेल न दी जाए। कोर्ट के समक्ष भूषण ने कहा, '' शहाबुद्दीन समाज के लिए खतरनाक है उसका बेल कैंसल कर दिया जाए।''

Advertisment

इस मामले में शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करवाने को लेकर केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि पूर्व सांसद के खिलाफ 45 केस हैं जिसमें 9 मर्डर के हैं जबकि 10 केस में अपराधी हैं।

इससे पहले बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोप भी शहाबुद्दीन पर लगे थे लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सबूत नहीं मिले हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में दो भाइयों गिरीश और सतीश की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को दिसंबर 2015 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मामले में इकलौते गवाह मृतकों के भाई राजीव रोशन की भी 16 जून 2014 को हत्या कर दी गई थी।

Shahabuddin bail SC
      
Advertisment