New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/26/75-sc-shahabuddin.jpg)
फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो
सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई करते हुए मामला बुधवार तक के लिए टाल दिया है। सुनवाई के दौरन विपक्षी वकील प्रशातं भूषण ने कोर्ट से आग्रह किया कि इसे बेल न दी जाए। कोर्ट के समक्ष भूषण ने कहा, '' शहाबुद्दीन समाज के लिए खतरनाक है उसका बेल कैंसल कर दिया जाए।''
Bhushan told the division bench that Shahabuddin is a serious threat to the society if his bail is not cancelled.
— ANI (@ANI_news) September 26, 2016
इस मामले में शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करवाने को लेकर केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि पूर्व सांसद के खिलाफ 45 केस हैं जिसमें 9 मर्डर के हैं जबकि 10 केस में अपराधी हैं।
Lawyer P.Bhushan told SC there were 45 cases against Shahabuddin, out of which 9 are murder cases, & 10 cases he had been convicted in
— ANI (@ANI_news) September 26, 2016
इससे पहले बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोप भी शहाबुद्दीन पर लगे थे लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सबूत नहीं मिले हैं।
#FLASH SC decides to hear matter related to cancellation of bail of Shahabuddin on Wednesday
— ANI (@ANI_news) September 26, 2016
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में दो भाइयों गिरीश और सतीश की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को दिसंबर 2015 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मामले में इकलौते गवाह मृतकों के भाई राजीव रोशन की भी 16 जून 2014 को हत्या कर दी गई थी।