Advertisment

मुलायम सिंह के कॉलेज फंडिंग मामले में SC की फटकार, यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

सरकारी खजाने से मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक कॉलेज को 104 करोड़ रुपये फंड देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से नाराज़गी जताते हुए 2 हफ्ते में जवाब मांगा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मुलायम सिंह के कॉलेज फंडिंग मामले में SC की फटकार, यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

मुलायम सिंह यादव, संस्थापक, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मुलायम सिंह यादव द्वारा अपने पारिवारिक कॉलेज को सरकारी खजाने से 104 करोड़ रुपये फंड देने के मामले में 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कड़ी नाराजगी जताते हुए पूछा है, 'आखिर सरकारी पैसे का ऐसे कैसे दुरुपयोग हो सकता है?'

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के आकस्मिक फंड (कंटीजेंसी फंड) से करीब 104 करोड़ रुपये फंड अपने पारिवारिक कॉलेज को दिए थे। यह मामला 2002-2003 का है।

गायत्री प्रजापति से मुलाकात के बाद बोले मुलायम, उन्हें आतंकियों की तरह टारगेट किया जा रहा है

जब चौधरी चरण सिंह की जन्मशती वर्ष मनाने के लिए इटावा के हैबरा गांव के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज को प्रदेश की आकस्मिक निधि से 104 करोड़ रुपये का फंड दिया जाना मंजूर हुआ था। यह निजी कॉलेज मुलायम सिंह यादव के परिवार का ही है जिसमें परिवार के ही लोग ट्रस्टी हैं। 

इस मामले के खिलाफ दायर याचिका में मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव का नाम शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीएजी से भी पहले की ऑडिट रिपोर्ट भी मंगा ली थी।

मुलायम सिंह ने कहा, कश्मीर में स्थिति सुधारने के लिए सेना को मिले छूट

सीएजी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट में अनियमितताएं बताई गई थी लेकिन प्रदेश सरकार ने इस रिपोर्ट पर ही आपत्ति जाहिर कर दी थी। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को दो हफ्ते का और वक्त दिया है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Supreme Court mulayam-singh-yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment