पार्श्वनाथ बिल्डर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, राज्यवर्धन सिंह राठौर को दिनों के अंदर घर देने का दिया अल्टीमेटम

पार्श्वनाथ बिल्डर को कोर्ट ने झटका देते हुए दो दिनों के अंदर घर देने का आदेश दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पार्श्वनाथ बिल्डर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, राज्यवर्धन सिंह राठौर को दिनों के अंदर घर देने का दिया अल्टीमेटम

फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट ने पार्श्वनाथ बिल्डर को झटका देते हुए दो दिनों के अंदर सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को गुड़गांव में फ्लैट देने का अल्टीमेटम दिया है।

Advertisment

जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस अमिताभ रॉय की बेंच ने मामले की सुनावई करते हुए पार्श्वनाथबिल्डर्स को आदेश दिया है कि अब बिना कोई पैसा लिए पार्श्वनाथ बिल्डर को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को घर देना पड़ेगा। गौरतलब है कि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने साल 2006 में हरियाणा के गुड़गांव में आईआईटी हब में पारसनाथ बिल्डर के 'पार्श्वनाथ स्परोजेक्ट' में घर बुक कराया था और अबतक वो इसके लिए बिल्डर को करीब 70 लाख रुपये दे चुके हैं।

पार्श्वनाथ बिल्डर ने उन्हें साल 2008-09 में उन्हें घर देने का वादा किया था लेकिन तय समय पर पार्श्वनाथ बिल्डर राज्यवर्धन सिंह राठौर को घर नहीं दे पाया। इससे पहले NCDRC ने भी पार्श्वनाथ बिल्डर को इंट्रेस्ट के साथ राठौर को पैसा वापस करने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने करीब 70 घर खरीददारों के पैसे वापस करने के लिए पार्श्वनाथ बिल्ड वेल कंपनी को 12 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया था। सप्रीम कोर्ट ने पार्श्वनाथ कंपनी को 10 दिसंबर तक 10 करोड़ रुपये कोर्ट रजिस्ट्रार के पास जमा कराने का आदेश भी दिया है।

Source : News Nation Bureau

Rajyavardhan Singh Rathore parsvnath developers
      
Advertisment