SC ने कहा - आधार लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाए जाने पर जल्द फैसला ले केंद्र, 31 मार्च है आखिरी तारीख

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह बैंक खाते और मोबाइल नंबर के साथ सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार से लिंक कराने की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर जल्द फैसला ले।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
SC ने कहा - आधार लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाए जाने पर जल्द फैसला ले केंद्र, 31 मार्च है आखिरी तारीख

आधार कार्ड की लिंकिंग की डेडलाइन को आगे बढ़ा सकती है सरकार (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह बैंक खाते और मोबाइल नंबर के साथ सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार से लिंक कराने की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर जल्द फैसला ले।

Advertisment

कोर्ट ने कहा चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और ऐसे में बैंक, स्टॉक एक्सचेंज जैसी वित्तीय संस्थाओं को अनिश्चितता की स्थिति में नहीं रखा जा सकता।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस तरह के संकेत दिए थे कि वह कई सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार लिंकिंग की अनिवार्यता की 31 मार्च की डेडलाइन को आगे बढ़ा सकती है।

केंद्र ने कहा कि चूंकि आधार से जुड़े मामले की सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई खत्म होने में अभी वक्त लगेगा, इसलिए सरकार यह डेडलाइन बढ़ा सकती है।

और पढ़ेंः दाऊद इब्राहिम ने भारत में सरेंडर करने की जताई इच्छा, उज्ज्वल निकम ने साधा निशाना

केंद्र के इस बयान के बाद संविधान पीठ ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की दलील से सहमति जताई। वेणुगोपाल ने कहा, 'हमने पहले भी समयसीमा बढ़ाई है और फिर से बढ़ाएंगे, लेकिन हम महीने के आखिर में यह कर सकते हैं ताकि मामले में याचिकाकर्ता अपनी दलीलें पूरी कर सकें।'

आधार को चुनौती देती याचिका दाखिल करने वालों के वकील श्याम दीवान ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से कहा, '31 मार्च की डेडलाइन को बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि तब तक याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने की संभावना नहीं है।'

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Dipak Misra KK Venugopal SC Aadhaar Aadhaar link deadline
      
Advertisment