सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद IPS पी पी पांडे के इस्तीफे को स्वीकार करेगी गुजरात सरकार

गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पी. पी. पांडे के इस्तीफे के अनुरोध को तत्काल स्वीकार कर लिया जाएगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद IPS पी पी पांडे के इस्तीफे को स्वीकार करेगी गुजरात सरकार

आईपीएस पीपी पांडे (फाइल फोटो)

गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पी. पी. पांडे के इस्तीफे के अनुरोध को तत्काल स्वीकार कर लिया जाएगा।

Advertisment

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर और न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ सिंह से गुजरात सरकार ने कहा है कि उन्हें 30 अप्रैल तक के लिए दिए गए सेवा विस्तार की अधिसूचना के मुद्दे का भी समाधान निकाल लिया जाएगा।

गुजरात सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता तुषार मेहता से सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि या तो वह एक बयान जारी करें कि पांडे तुरंत पद से हट रहे हैं, नहीं तो पीठ आदेश पारित करेगी। इसके बाद मेहता ने कहा कि राज्य सरकार पांडे के इस्तीफे के अनुरोध को स्वीकार कर लेगी।

इसे भी पढ़ें: अक्षय के बाद बर्थडे गर्ल साइना नेहवाल ने शहीद जवानों के परिजनों को 6 लाख रुपये देने का किया ऐलान

पांडे इशरत जहां और तीन अन्य की हत्या के मामले के आरोपियों में से एक हैं। मेहता ने शुरुआत में पीठ से कहा कि पांडे को 30 अप्रैल तक का कार्यकाल पूरा करने दिया जाए और आदरपूर्वक सेवानिवृत्त होने दिया जाए। उन्होंने न्यायालय से कहा कि वह (पांडे) मामले को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि आरोप अभी तय नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट का आदेश, रोहतास के सभी अवैध बूचड़खाने 6 हफ्ते में हो बंद 

Source : IANS

Julio Ribeiro ishrat jahan Javed Shaikh pp pandey
      
Advertisment