दिल्ली: LG से तकरार पर 'आप' ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच जारी गतिरोध के बीच सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को शहर के अधिकारियों की तैनाती और तबादलों सहित सेवा से जुड़े विवादास्पद मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई पर सहमति जता दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली: LG से तकरार पर 'आप' ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

उपराज्यपाल अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच जारी गतिरोध के बीच सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को शहर के अधिकारियों की तैनाती और तबादलों सहित सेवा से जुड़े विवादास्पद मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई पर सहमति जता दी है।

Advertisment

आप सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अदालत में याचिका दायर हो गई है, और मामले का जल्द निपटारा करने का आग्रह किया गया है।

राहुल मेहरा ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने संकेत दिया है कि मामला अगले सप्ताह उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।

मेहरा ने कहा कि दिल्ली सरकार शीर्ष अदालत के पास इसलिए पहुंची है, क्योंकि अधिकारियों के स्थानान्तरण और तैनाती के अधिकार और शक्ति को लेकर अभी भी भ्रम है। 

बता दें कि शीर्ष अदालत ने चार जुलाई को दिए फैसले में कहा था कि दिल्ली के उपराज्यपाल संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार की 'सहायता और सलाह' को मानने के लिए बाध्य हैं।

और पढ़ें: इंदिरा-नेहरू से क्लिनचिट के बाद भी क्यों राहुल की नजर में गांधी का 'हत्यारा' है RSS?

Source : IANS

am aadmi party Dipak Misra arvind kejriwal Najeeb Jung
      
Advertisment