/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/12/72-95-aadhar-pti_5.jpg)
आधार कार्ड (फाइल फोटो)
सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए आधार कार्ड को जरूरी करने को लेकर केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
माना जा रहा है कि कोर्ट इस दिन सुनवाई के दौरान आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर कोई अतंरिम आदेश जारी कर सकता है।
बता दें कि सरकार की कोशिश है कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया जाए। वहीं सुप्रीम कोर्ट में इसके विरोध में याचिका दायर किया गया है।
इससे पहले आधार कार्ड को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि आखिरकार आप आधार कार्ड को अनिवार्य कैसे बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने श्रीलंका में वाराणसी और कोलंबो के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की
कोर्ट ने कहा था कि हमने इस बात को लेकर पहले ही आदेश दे दिया था कि आधार कार्ड को सरकार अपनी योजनाओं के लिए अनिवार्य नहीं बना सकती है। इस मामले को लेकर कोर्ट का कहना है कि यह सिर्फ वैकल्पिक दस्तावे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau