11.5 लाख करोड़ रुपये हुए जमा! SBI ने जताई दोहरी गणना की आशंका

आरबीआई के मुताबिक, बैंकों में 500-1000 के करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

आरबीआई के मुताबिक, बैंकों में 500-1000 के करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
11.5 लाख करोड़ रुपये हुए जमा! SBI ने जताई दोहरी गणना की आशंका

फाइल फोटो

नोटबंदी पर 8 नवंबर को हुए फैसले के बाद बैंकों में अब तक कितने बैन नोट जमा हुए हैं? आरबीआई के मुताबिक, बैंकों में 500-1000 के करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। वहीं, एसबीआई ने दावा किया है कि जमा हुई रकम की गिनती दो बार हुई है, क्योंकि इसी दौरान नए और वैध नोट भी बैंकों से निकाले गए हैं। 

Advertisment

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के एक महीने बाद ये है विशेषज्ञों की राय

एसबीआई ने दैनिक आधार पर संकलन डाटा रिलीज़ किया। इसके मुताबिक पिछले हफ्ते बताए गए जमा रुपयों के आंकड़ें सही नहीं हैं, क्योंकि इनमें वैध मुद्रा को भी शामिल किया गया है। 

एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कहना है, 'हमने सही आंकड़ों के नंबर इसलिए नहीं बताए, क्योंकि दोहरी गणना की आशंका है। पोस्ट ऑफिस और कोऑपरेटिव बैंकों के हमारे साथ अकाउंट है। हमने नए नोटों को भी जमा के तौर पर लेना शुरू कर दिया है। 

गौरतलब है कि आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि बैंकों में अब तक करीब 11.5 लाख करोड़ बैन नोट जमा हो चुके हैं।  

HIGHLIGHTS

  • आंकड़ों में वैध करेंसी को भी शामिल करने की आशंका
  • आरबीआई के मुताबिक, 11.5 लाख बैन नोट हुए जमा

Source : News Nation Bureau

demonetisation RBI sbi
Advertisment