BHU हिंसा पर बोले राज बब्बर, बेटी बचाओ का नारा बेटी पिटवाओ में बदल गया

राज बब्बर ने कहा कि इंदिरा जी जेएनयू में विरोधी प्रदर्शन में मुड़कर पहुंचने की हिम्मत रखती थीं, जबकि आज के प्रधानमंत्री गलियों से रास्ता बदल कर निकल गए।

राज बब्बर ने कहा कि इंदिरा जी जेएनयू में विरोधी प्रदर्शन में मुड़कर पहुंचने की हिम्मत रखती थीं, जबकि आज के प्रधानमंत्री गलियों से रास्ता बदल कर निकल गए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
BHU हिंसा पर बोले राज बब्बर, बेटी बचाओ का नारा बेटी पिटवाओ में बदल गया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर (फाइल फोटो)

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रही लड़कियों पर हुए लाठीचार्ज पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी सरकार के बेटी बचाओ का नारा बेटी पिटवाओ में बदल गया।

Advertisment

राज बब्बर ने कहा कि इंदिरा जी जेएनयू में विरोधी प्रदर्शन में मुड़कर पहुंचने की हिम्मत रखती थीं, जबकि आज के प्रधानमंत्री गलियों से रास्ता बदल कर निकल गए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीएचयू में प्रदर्शन कर रहीं काशी की बेटियों के बीच पहुंचने की हिम्मत नहीं दिखाई। अब परिणाम आपके सामने है।

राज बब्बर सोमवार को रामनाथ शोध संस्थान में आयोजित दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की विरासत छद्म राष्ट्रवाद के विपरीत उत्कट देशभक्ति की विरासत है।

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि शिक्षण संस्थान में महिलाओं का पिटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इंदिरा जी की विरासत का संदेश यह है कि नारी का सशक्तीकरण शिक्षा से होगा, रसोई से नहीं।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए एक मैसेज था, जरूरत पड़ने पर दोबारा करेंगे: बिपिन रावत

सांसद पीएल पुनिया ने कहा, 'इंदिरा का जीवन किसान, मजदूर, गरीब और दलितों के उत्थान की लड़ाई के लिए था। आज दलितों के पास कहीं कुछ भूमि है तो उसके पीछे इंदिरा जी और उनका भूसुधार है।'

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वर्तमान विदेश मंत्री के संयुक्त राष्ट्र के ताजा भाषण ने कांग्रेस और इंदिरा जी के काल के राष्ट्रनिर्माण के महान कामों पर मुहर लगा दी है।

उन्होंने कहा कि लगता है साठ साल को झूठा ही कोसते रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका मनभेद शुरू हो गया है।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि सतहत्तर के दौर में इंदिरा जी की बेमिसाल संघर्षशक्ति को जगा लीजिए, कांग्रेस की जीत पक्की हो जाएगी।

और पढ़ें: BHU हिंसा पर PM मोदी और शाह ने मांगा CM योगी से जवाब

HIGHLIGHTS

  • राज बब्बर ने कहा, पीएम ने बीएचयू में प्रदर्शन कर रहीं काशी की बेटियों के बीच पहुंचने की हिम्मत नहीं दिखाई
  • सांसद सुष्मिता देव ने कहा, इंदिरा जी की विरासत का संदेश यह है कि नारी का सशक्तीकरण शिक्षा से होगा, रसोई से नहीं

Source : IANS

Narendra Modi Indira gandhi Uttar Pradesh varanasi BHU raj babbar Banaras Hindu University Beti Bachao Beti Padhao bhu student protest
      
Advertisment