सऊदी अरब की सरकार ने भारत के सालाना हज कोटा को बढ़ाकर 1.70 लाख कर दिया है। पहले हज कोटा 1.36 लाख था, जिसमें 34,500 की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 29 सालों में यह सबसे बड़ा इजाफा है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने जिद्दा में सऊदी अरब के हज मंत्री डॉ. मोहम्मद सालेह बिन ताहेर बेंतेन के साथ इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद खुशी जताते हुए नकवी ने कहा, 'डॉ. मोहम्मद सालेह के साथ उनकी मुलाकात सकारात्मक और लाभकारी रही। इस दौरान तीर्थयात्रा, ट्रांसपोर्ट और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं-सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई।'
नकवी ने आगे कहा कि भारत और सऊदी अरब के संबंधों के लिए हज एक मजबूत स्तंभ है। भारत सरकार और भारत वासी हज 2017 की कामयाबी के लिए सऊदी अरब की सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।
भारत में हज के लिए आवेदन पत्र 2 जनवरी 2017 से जारी कर दिए गए हैं। एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है। वहीं, मंत्री ने हज कमेटी ऑफ इंडिया नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया था।
HIGHLIGHTS
- भारत के हज कोटे में 34,500 की बढ़ोतरी हुई
- 24 जनवरी 2017 तक भर हज के लिए कर सकते हैं आवेदन
Source : News Nation Bureau