यमन ने फिर दागी सऊदी अरब पर मिसाइल, सेना ने हवा में ही उड़ाया

सऊदी अरब की सेना ने यमन की तरफ से क्राउन प्रिंस सलमान के आवास रियाद पैलेस पर दागे गए मिसाइल को हवा में ही गिरा दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यमन ने फिर दागी सऊदी अरब पर मिसाइल, सेना ने हवा में ही उड़ाया

सऊदी अरब मिसाइल इंटरसेप्टर (फाइल फोटो)

सऊदी अरब की सेना ने यमन की तरफ से क्राउन प्रिंस सलमान के आवास रियाद पैलेस पर दागे गए मिसाइल को हवा में ही गिरा दिया।

Advertisment

यह दावा सऊदी अरब मीडिया की तरफ से किया गया है। एक महीने के भीतर यह इस तरह का तीसरा मामला है जब यमन की तरफ से सऊदी अरब को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गई है। 

सऊदी अरब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह मिसाइल रियाद पैलेस की तरफ दागी गई थी जो ईरान समर्थित हूती ने दागी थी।

इससे पहले 1 दिसंबर को भी यमन ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी जिसे सऊदी अरब की तरफ से नष्ट कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी ईरानी विद्रोही संगठन हूती ने ली थी।

HIGHLIGHTS

  • सऊदी अरब पर यमन की तरफ से दागी गई मिसाइल
  • ईरानी विद्रोही संगठन हूती पर मिसाइल दागने का आरोप

Source : News Nation Bureau

Ballistic Missile Yemen Saudi Arab Crown Prince Salman
      
Advertisment