Advertisment

सत्यपाल मलिक मेघालय के नए राज्यपाल, कोश्यारी को गोवा की भी जिम्मेदारी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक (Satyapal Malik) का मेघालय तबादला कर दिया है. फिलहाल गोवा के राजभवन की जिम्‍मेदारी महाराष्‍ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी (Bhagat Singh Koshyari) को दी गई है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Bhagat Singh Koshyari

भगत सिंह कोश्यारी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक (Satyapal Malik) का मेघालय तबादला कर दिया है. फिलहाल गोवा के राजभवन की जिम्‍मेदारी महाराष्‍ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी (Bhagat Singh Koshyari) को दी गई है. राष्‍ट्रपति भवन से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह बदलाव उस तारीख से प्रभावी होंगे जब वे कार्यभार संभाल लेंगे.

साल भर से पहले हुआ तबादला
सत्यपाल मलिक को पिछले साल 25 अक्टूबर को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इससे पहले मलिक, जम्‍मू और कश्‍मीर के गवर्नर थे. उनके गवर्नर रहते ही जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था. भगत सिंह कोश्‍यारी को पिछले साल सितंबर में सी विद्यासागर राव की जगह महाराष्‍ट्र का राज्‍यपाल बनाया गया था. अभी उनके कार्यकाल को सालभर भी पूरा नहीं हुआ है.  

सत्यपाल मलिक वहां तथागत राय की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है.  तथागत राय ने अपने पांच साल के कार्याकाल में तीन साल त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर और बाकी दो साल मेघालय के राज्यपाल के तौर पर सेवाएं दी.

Source : News Nation Bureau

सत्यपाल मलिक Satyapal Malik Bhagat Singh koshyari भगत सिंह कोश्यारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment