/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/28/44-Sasikala.jpg)
फाइल फोटो
जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) की जनरल सेक्रटरी के लिए नामांकन दाखिल करने पार्टी मुख्यालय पहुंची राज्यसभा सांसद शशिकला के पति और उनके समर्थकों की बुरी तरह पिटाई हुई है।
#WATCH: Suspended AIADMK MP Sasikala Pushpa's lawyer attacked outside party office by AIADMK workers in Chennai. pic.twitter.com/u10t63TmzX
— ANI (@ANI_news) December 28, 2016
शशिकला जयललिता के निधन के बाद खाली हुई जनरल सेक्रेटरी पद के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं। शशिकला के साथ उनके पति लिंगेश्वर थिलागन, वकील और समर्थक थे। शशिकला के नामांकन से नाराज पार्टी समर्थकों ने उनके पति और वकील को बुरी तरह पीट दिया।
29 दिसंबर को अन्नाद्रमुक के जनरल काउंसिल की बैठक होनी है जिसमें पार्टी के अगले जनरल सेक्रेटरी का चुनाव किया जाना है। शशिकला के पती के खिलाफ IPC की धारा 144, 448, 323, 427 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
HIGHLIGHTS
- अन्नाद्रमुक समर्थकों ने पार्टी सांसद शशिकला के पति और समर्थकों की पिटाई
- शशिकला पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पद के लिए अपने पति के साथ नामांकन करने पहुंची थी