New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/05/94-sashikala.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तमिलनाडु में बड़े सियासी घटनाक्रम के बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने शशिकला नटराजन को विधायक दल का नेता चुन लिया है। इसके साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पी पनीरसेल्वम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
एआईएडीएमके ने कहा, 'चिन्नम्मा(शशिकला नटराजन)' तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी।' पार्टी नेताओं का कहना है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया। शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया गया।
विधायक दल का नेता चुनी जाने के बाद शशिकला ने कहा, 'अम्मा (जयललिता) की मृत्यु के बाद ओ पनीरसेल्वम ने ही मुझे पार्टी का महासचिव बनने के लिए आग्रह किया था।' उन्होंने कहा, 'पनीरसेल्वम चाहते थे की मैं राज्य का मुख्यमंत्री बनूं।'
शशिकला के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब उनका तमिलनाडु का अगला मुख्यमंत्री बनना तय है। जयललिता की मृत्यु के तत्काल बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि इसके बाद से शशिकला को पार्टी और सरकार की जिम्मेदारी दिये जाने की मांग उठने लगी थी।
पार्टी का एक धड़ा शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव भी पास कर चुका था।
Tamil Nadu: Sasikala Natarajan reaches AIADMK HQ in Chennai, she is all set to be Tamil Nadu CM says AIADMK pic.twitter.com/N0pbXHzRG8
— ANI (@ANI_news) February 5, 2017
Chinnamma (Sasikala Natarajan) all set to become the Next Chief Minister of Tamil Nadu: AIADMK
— ANI (@ANI_news) February 5, 2017
इससे पहले अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने रविवार को पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद से ही शशिकला के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई थी।
और पढ़ें: क्या पन्नीरसेल्वम को हटाकर शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री?
पार्टी महासचिव शशिकला ने एक दिन पहले ही कुछ पूर्व मंत्रियों को पार्टी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया था। गौरतलब है कि ये वही मंत्री हैं जिन्हें पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बर्खास्त कर दिया था।
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau