बेंगलुरू: शशिकला को 5 दिनों की मिली पैरोल, बीमार पति से मिलने जाएंगी चेन्नई

अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पार्टी से निष्कासित वी. के. शशिकला को बीमार पति एम. नटराजन से मिलने के लिए 5 दिनों की पैरोल मिल गई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बेंगलुरू: शशिकला को 5 दिनों की मिली पैरोल, बीमार पति से मिलने जाएंगी चेन्नई

शशिकला (फाइल फोटो)

अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पार्टी से निष्कासित वी. के. शशिकला को बीमार पति एम. नटराजन से मिलने के लिए 5 दिनों की पैरोल मिल गई है।

Advertisment

इससे पहले शुक्रवार सुबह शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन बेंगलुरू स्थित जेल उनसे मिलने पहुंचे। 

शशिकला ने 3 अक्टूबर को केंद्रीय कारागार प्रशासन को 15 दिनों के पैरोल के लिए आवेदन दिया था।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की निकट सहयोगी रहीं शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में कारावास की सजा काट रही हैं। 

मामले में कारावास की सजा काट रहे शशिकला के रिस्तेदार इलावारसी और वी.एन. सुधाकरन ने पैरोल के लिए आवेदन नहीं किया था।

जयललिता के कार्यकाल में तमिलनाडु के नौकरशाह रहे एम. नटराजन(74) का 4 अक्टूबर को लीवर प्रत्यारोपण किया गया।

और पढ़ें: दिनाकरन पर FIR दर्ज, तमिलनाडु सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप

अदालत ने जयललिता को भी कई करोड़ के आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर दोषी ठहराया था। जयललिता का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में पांच दिसंबर, 2016 को निधन हो गया था।

जयललिता भी वर्ष 2015 में 26 सितंबर से 20 अक्टूबर तक इसी जेल में बंद थीं। सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि सशर्त जमानत पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।

और पढ़ें: AIADMK के मंत्री का दावा, कई मंत्री हॉस्पिटल में अम्मा से मिले थे

HIGHLIGHTS

  • बीमार पति से मिलने के लिए शशिकला को 5 दिनों की मिली पैरोल
  • दिनाकरन बेंगलुरू स्थित जेल उनसे मिलने पहुंचे, शशिकला ने 15 दिनों की पैरोल की मांग की थी
  • शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में कारावास की सजा काट रही हैं

Source : News Nation Bureau

jail Bengaluru Dinakaran sasikala parole AIADMK
      
Advertisment