शशिकला को मिली 15 दिन की पैरोल, पति के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता वीके शशिकला को अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 15 दिन की पैरोल मिल गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शशिकला को मिली 15 दिन की पैरोल, पति के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) की निष्कासित नेता वीके शशिकला को अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 15 दिन की पैरोल मिल गई है। बता दें कि चेस्ट इंफेक्शन के चलते शशिकला के पति एम. नटराजन का आज सुबह निधन हो गया।

Advertisment

पैरोल की मंजूरी देते हुए पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल अधिकारियों शशिकला को चेन्नई नहीं जाने का आदेश दिया है। शशिकला को तंजावुर में ही रहना होगा। आय से अधिक मामले में शशिकला बेंगलुरू के जेल में 4 साल की सजा काट रही है।

अंतिम संस्कार के लिए नटराजन के पार्थिव शरीर को तंजावुर जिले में उनके पैतृक गांव लेकर जाया गया।

तमिलनाडु सरकार में पूर्व सार्वजनिक संबंधों के अधिकारी नटराजन पिछले कुछ समय से बीमार थे। उन्हें सीने में संक्रमण की वजह से 16 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे।

इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने संसद में बताया, मारे गए इराक में लापता 39 भारतीय

Source : News Nation Bureau

VK Sasikala aiadmk leader
      
Advertisment