बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, PM मोदी ने खोल दिया बंपर भर्तियों का पिटारा

PM नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित 'रोज़गार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर 71 हज़ार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : ANI)

Rozgar Mela Program : अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आज से चिंता छोड़ दीजिए. क्योंकि अब आपकी नौकरी की फिक्र केंद्र की मोदी सरकार ने उठानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही एक बड़ी खुशखबरी यह भी है कि केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. इस क्रम में PM नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित 'रोज़गार मेला' कार्यक्रम ( Rozgar Mela Program ) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर 71 हज़ार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.  PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये विशाल रोज़गार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.

Advertisment

भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति

PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.  भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है. अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में अगले 1 साल में PM मोदी के द्वारा 10 लाख नौजवानों को रोज़गार के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे...सरकार की योजनाओं के तहत सभी सरकारी कंपनियों में, फौज़ में और दूसरी संस्थाओं में रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.

Job Vacancies In India government job vacancies Latest government jobs latest government Job Vacancies In Noida लेटेस्ट सरकारी जॉब जॉब न्यूज न्यू जॉब New Job Vacancy Rozgar Mela सरकारी नौकरी सरकारी रोजगार मेला योजना रेलवे जॉब सरकारी जॉब job vacancies जॉब
      
Advertisment