हंगामे के बीच लोकसभा में सर्बानंद ने पेश किया अंतर्देशीय जलयान विधेयक

हंगामे के बीच लोकसभा में सर्बानंद ने पेश किया अंतर्देशीय जलयान विधेयक

हंगामे के बीच लोकसभा में सर्बानंद ने पेश किया अंतर्देशीय जलयान विधेयक

author-image
IANS
New Update
Sarbananda Sonowal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के बीच पोत परिवहन मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अंतर्देशीय जलयान विधेयक, 2021 पेश किया। सोनोवाल ने सदन को बताया कि जहाजों की सुरक्षा, पंजीकरण और सुगम परिचालन के मद्देनजर यह विधेयक लाया गया है। इससे प्रदूषण दूर करने में भी मदद मिलेगी।

Advertisment

गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट ने बीते दिनों इस बिल को हरी झंडी देते हुए बताया था कि नदीयों में चलने वाले जहाजों का रजिस्ट्रेशन एवं परिचालन संबंधी व्यवस्था अभी 1917 में बने भारतीय जहाज अधिनियम के तहत चल रहा है। यह कानून पुराना हो गया है। ऐसे में इस नए बिल को सदन से पास कराकर कानून की शक्ल देने की तैयारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment