/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/cbipti221217-34550722-6-92-5-89.jpg)
करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्णब घोष से पूछताछ कर रही है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिलीप हाजरा सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. दोनों अधिकारियों तो सीबीआई ने आज पेश होने के लिए तलब किया था. बता दें कि सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था. जिन्होंने एसआईटी का नेतृत्व किया था. कुमार ने अभी सम्मन का जवाब नहीं दिया है. सीबीआई ने मंगलवार को एसआईटी के अन्य अधिकारी प्रभाकर नाथ से भी पूछताछ की थी जो उस समय घोष के मातहत काम कर रहे थे.
Saradha Chit Fund Scam case: CBI is questioning senior Kolkata police officer Arnab Ghosh. Senior police officer Dilip Hazra did not appear before CBI in Kolkata today. Both, Ghosh and Hazra were summoned by CBI to appear before it today.
— ANI (@ANI) May 29, 2019
शारदा चिटफंड और रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच के लिए 2013 में ममता सरकार ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था. इसकी अगुवाई राजीव कुमार कर रहे थे. बाद में इस मामले को सीबीआई के पास भेज दिया गया था. सीबीआई का दावा है कि मामला ट्रांसफर होने के बाद भी राजीव कुमार ने कई सबूतों (Hiding Proofs) को उन्हें नहीं सौंपा और छिपाने की कोशिश की. राजीव कुमार से कई बार सीबीआई पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन उन पर सहयोग न देने का आरोप लगता रहा है.