शारदा चिट फंड मामला: CBI ने कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्णब घोष से की पूछताछ

शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्नब घोष से पूछताछ कर रही है.

शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्नब घोष से पूछताछ कर रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
शारदा चिट फंड मामला: CBI ने कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्णब घोष से की पूछताछ

करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्णब घोष से पूछताछ कर रही है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिलीप हाजरा सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. दोनों अधिकारियों तो सीबीआई ने आज पेश होने के लिए तलब किया था. बता दें कि  सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था. जिन्होंने एसआईटी का नेतृत्व किया था. कुमार ने अभी सम्मन का जवाब नहीं दिया है. सीबीआई ने मंगलवार को एसआईटी के अन्य अधिकारी प्रभाकर नाथ से भी पूछताछ की थी जो उस समय घोष के मातहत काम कर रहे थे.

Advertisment

शारदा चिटफंड और रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच के लिए 2013 में ममता सरकार ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था. इसकी अगुवाई राजीव कुमार कर रहे थे. बाद में इस मामले को सीबीआई के पास भेज दिया गया था. सीबीआई का दावा है कि मामला ट्रांसफर होने के बाद भी राजीव कुमार ने कई सबूतों (Hiding Proofs) को उन्हें नहीं सौंपा और छिपाने की कोशिश की. राजीव कुमार से कई बार सीबीआई पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन उन पर सहयोग न देने का आरोप लगता रहा है.

Mamata Banerjee cbi Kolkata Police Saradha Chit Fund Scam case Kolkata police officer Arnab Ghosh
Advertisment