Advertisment

Saradha Chit Fund: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा- पूर्व आयुक्त को गिरफ्तार करना है तो पहले सबूत लेकर आओ

मामले पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में 1 मई को भी सुनवाई होगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Saradha Chit Fund: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा- पूर्व आयुक्त को गिरफ्तार करना है तो पहले सबूत लेकर आओ

सुप्रीम कोर्ट(फाइल फोटो)

Advertisment

कोलकाता पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई (CBI) से शारदा चिटफंट घोटाले (saradha chit fund) के सबूत नष्ट करने में राजीव कुमार (Rajeev kumar) के शामिल होने के सबूत मांगे हैं. मामले पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में 1 मई को भी सुनवाई होगी. बता दें सीबीआई ने राजीव कुमार पर सबूत मिटाने और जांच में असहयोग का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. इससे पहले कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया था.

मामले में इससे पहले हुई सुनवाई में राजीव कुमार से मांगा गया था जवाब

हलफनामे में राजीव कुमार ने कहा था कि BJP नेताओं मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय के कहने पर कार्रवाई हो रही है.राजीव कुमार ने अपनेदावे के समर्थन में ऑडियो क्लिप भी कोर्ट में सौंपी है. CBI ने राजीव पर शारदा चिटफंट केस के सबूत मिटाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने CBI की अर्जी पर राजीव कुमार से जवाब मांगा था और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि अगर हमें ज़रूरी लगा तो गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा देंगे.

CBI का आरोप, राजीव कुमार ने सबूत नष्ट किए

उधर, सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार की उस अर्जी को ख़ारिज कर दिया था, जिसमें राजीव कुमार ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट सीबीआई डायरेक्टर को आदेश दे कि कोर्ट में दाखिल होने वाले सभी हलफनामों और अर्जियों पर सीबीआई डायरेक्टर हस्ताक्षर करे. आपको बता दें कि CBI ने राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की है. CBI ने अर्जी में कहा है कि राजीव कुमार SIT प्रमुख रहते बड़े लोगों को बचाया है और सबूत नष्ट किए हैं. अर्जी में ये भी कहा गया है कि शिलांग में हुई पूछताछ में राजीव कुमार सहयोग नहीं किया था ऐसे में सुप्रीम कोर्ट उन्हें गिरफ्तार करने पर लगाई गई अंतरिम रोक हटा ले.

वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेकेट्री मलय डे, डीजीपी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने से इंकार कर दिया था. सीबीआई ने राजीव कुमार से पूछताछ के बाद स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में किए खुलासे बहुत गम्भीर है, लेकिन चूंकि रिपोर्ट सीलबंद कवर में है, लिहाजा कोर्ट के लिए कोई आदेश करना सही नहीं करेगा.कोर्ट ने सीबीआई को 10 दिनों के अंदर उचित एप्लीकेशन दायर करने को कहा था. कोर्ट ने राजीव कुमार को 10 दिनों के अंदर सीबीआई की अर्ज़ी पर जवाब देने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि हम कोई अंतिम राय बनाने से पहले दोनों पक्षों को सुनेंगे.

Source : News Nation Bureau

Saradha chit fund Sharada Chitfunt Scam Rajiv Kumar cbi kolkata
Advertisment
Advertisment
Advertisment