सपा नेता मुलायम सिंह यादव बोले - भारत को पाकिस्तान से नहीं, चीन से है खतरा

सपा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से मुकाबला नहीं कर सकता।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सपा नेता मुलायम सिंह यादव बोले - भारत को पाकिस्तान से नहीं, चीन से है खतरा

सपा नेता मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

सपा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से मुकाबला नहीं कर सकता। देश को पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा है।

Advertisment

मुलायम शनिवार को बख्शी का तालाब इलाके में चंद्रिका देवी मंदिर में सपा नेता और पूर्व सांसद भगवती सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'चीन के खिलाफ हम सब को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। चीन के साथ किसी भी संघर्ष में हम केंद्र सरकार के साथ हैं।'

समारोह क दौरान पाकिस्तान और चीन की बात करते हुए मुलायम ने कहा, 'मैं 20 साल से कह रहा हूं भारत को पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा है। पाकिस्तान भारत का मुकाबला नहीं कर सकता। चीन के सवाल पर हम सब एक हैं। चीन को लेकर देश को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। चीन के साथ किसी भी संघर्ष में हम केंद्र सरकार के साथ हैं।'

उन्होंने कहा, 'चीन सिक्किम और भूटान पर कब्जे की साजिश रच रहा है। वह भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है।'

और पढ़ेंः आजम खान का आरोप- मोदी सरकार शरियत काननू से छेड़छाड़ की कर रही है कोशिश, मुस्लिमों को किया जा रहा है परेशान

मुलायम ने केंद्र को चीन से सतर्क रहने की नसीहत दी और कहा, 'चीन को लेकर केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। कई बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद केंद्र सरकार यह नहीं बता रही कि चीन के खिलाफ भारत क्या कदम उठा रहा है।'

केंद्र में एक बार बन चुकी तीसरे मोर्चे की सरकार की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर हम उस समय प्रधानमंत्री बन जाते तो आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री ही रहते तो क्या बिगड़ जाता।'

भगवती सिंह की तारीफ करते हुए मुलायम ने कहा, 'भगवती सिंह समाजवादी संत हैं। इन्होंने कभी कुछ मांगा नहीं। कार्यकर्ता भगवती सिंह से राजनीति व समाज सेवा सीखें।'

उन्होंने लोगों से सपा को मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि सभी लोग मिल कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करें।

पूर्व सांसद भगवती सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी शामिल रहे।

और पढ़ेंः पंचकूला हिंसा: अखिलेश ने कहा, 'न्यू इंडिया रहने दो, शांति से जीने दो'

Source : IANS

india threat china pakistan sapa leader mulayam-singh-yadav
      
Advertisment