/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/02/48-SANTOSH.jpg)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव का निधन (फाइल)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव का निधन हो गया है। वह असम में सिल्चर के एक स्थानीय अस्पताल में गुर्दे और दूसरी बीमारियों के इलाज के लिये भर्ती थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया है।
संतोष मोहन देव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'संतोष मोहन देव के निधन से दुखी हूं। वे अनुभवी राजनीतिक नेता थे जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया था।'
सोनिया गांधी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी और देश के विकास में योगदान दिया था। इसके साथ ही उत्तप-पूर्व के राज्य में पार्टी की स्थिति को मज़बूत करने में भी उन्होंने बड़ा योगदान दिया है।
Saddened by the passing away of Shri Santosh Mohan Dev. He was veteran political leader who worked extensively for welfare of people: PM
— PMO India (@PMOIndia) August 2, 2017
We condole the demise of Shri Santosh Mohan Dev. A leader of great stature, he will be remembered for his contribution to the people. pic.twitter.com/ZylESBWMf3
— INC India (@INCIndia) August 2, 2017
उनकी बेटी सुष्मिता सेन कांग्रेस की सांसद और पार्टी की प्रवक्ता भी हैं।
और पढ़ें: विश्व बैंक ने कहा, भारत बना सकता है हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट
Source : News Nation Bureau