logo-image

आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा सदस्य बने, हुए निर्विरोध निर्वाचित

आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता सोमवार को दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए।

Updated on: 08 Jan 2018, 05:01 PM

highlights

  • संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता राज्यसभा सदस्य निर्वाचित
  • तीनों नामों की चर्चा के बाद पार्टी पर कुमार विश्वास ने लगाए थे आरोप

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता सोमवार को दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। तीनों उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राज्यसभा में चयन से संबंधित 'निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र' सौंपा।

इन तीनों नामों की घोषणा 3 जनवरी को ही पार्टी की ओर से की गई थी। इस मामले में पार्टी के ही दिग्गज नेता कुमार विश्वास ने पार्टी पर अन्याय का आरोप लगाया था।

आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) ने बुधवार को तीनों के नाम पर मुहर लगी थी। इसके पहले भी कमेटी ने 18 नाम तय किए थे, इन नामों में भी कुमार विश्वास का नाम शामिल नहीं था।

और पढ़ें: केजरीवाल का उठा 'विश्वास', संजय सिंह, नवीन और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजेगी AAP

तीनों नाम के ऐलान के साथ ही कुमार विश्वास और आशुतोष का राज्यसभा जाने का रास्ता खत्म हो गया था।

कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि, 'सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, JNU समेत सारे मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है। मैं खुद के लिए इस दण्ड का स्वागत करता हूं। महान क्रांतिकारी सुशील गुप्ता जी को बधाई। अरविंद को बधाई।'

और पढ़ें: 'आप' ने बताई कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजने की वजह, लगाए गंभीर आरोप