/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/21/sanjay-singh-26.jpg)
sanjay singh( Photo Credit : social media)
WFI Elections 2023: भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह के नजदीकी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नए अध्यक्ष बने हैं. उनका मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से था. उन्हें प्रदर्शकारी पहलवानों का समर्थन प्राप्त था. आपको बात दें कि संजय सिंह 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष भी थे. जब 2009 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की स्थापना हुई तो बृजभूषण शरण सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने. वहीं संजय सिंह उपाध्यक्ष बने थे.
चुनाव जीतने के बाद संजय सिंह का कहना है कि अब राष्ट्रीय शिविर (कुश्ती के लिए) आयोजित होंगे. जो पहलवान राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, वे राजनीति कर सकते हैं. जिन्हें कुश्ती में इंटरेस्ट है वे कुश्ती करेंगे.
संजय सिंह के चुने जाने के बाद दामाद विशाल सिंह का कहना है कि हमारे पूरे पैनल ने जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि हमारे पैनल को जीत मिली है. सभी को अच्छा बहुमत मिला है. गिनती की प्रक्रिया अभी भी जारी है. जल्द अधिकारिक नंबर सामने आ जाएंगे. बीते कुछ दिनों में कुश्ती को काफी नुकसान हुआ. हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मगर जो भी बीते कुछ दिनों में हुआ, उससे नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में 3 जनवरी को होगी अगली सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला
बृजभूषण सिंह के खिलाफ थे कई बड़े खिलाड़ी
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. इसके लेकर बीते कई माह से काफी विवाद जारी था. उनके खिलाफ ओलंपिक विजेता बजरंग पूनिया के साथ साक्षी मलिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट समेत कई बड़े पहलवान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से प्रदर्शनकारी खिलाड़ी मिले थे.
इसके बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. डब्ल्यूएफआई में चुनावी प्रक्रिया जुलाई से आरंभ हो गई थी. मगर अदालत में मामला जाने की वजह से इसमें देरी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने हाल में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की चुनावों पर लगाई पाबंदी खारिज कर दी थी. इससे चुनाव का रास्ता साफ हो गया.
संजय सिंह की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर आतिशबाजी शुरू हो गई. चुनाव शुरू होने से पहले संजय सिंह की जीत पर पूरा भरोसा जताते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा था, '11 माह बाद ये चुनाव हो रहे हैं. जहां तक संजय सिंह का सवाल है तो वे पुराने महासंघ का प्रतिनिधि रहे हैं. ऐसे में संजय सिंह का जीतना तय है.'
Source : News Nation Bureau