/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/19/sanjay-raut-52.jpg)
संजय राउत( Photo Credit : फाइल फोटो)
अमित शाह बड़े फैसले लेने के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने कश्मीर समस्या का हल करते हुए धारा-370 को हटाने का बड़ा फैसला लिया. अमित शाह को बेलगाम पर भी ऐसा ही फैसला लेना चाहिए. यह कहना है कि शिवसेना नेता संजय राउत का. संजय राउत ने कहा कि बेलगाम का मुद्दा काफी पुराना है.
S Raut: If Home Ministry can resolve Kashmir issue&abrogate Art 370 then I think this border issue (Belgaum) can be resolved too if Amit Shah wants. Matter comes under Home Ministry,a strong HM who abrogates Art 370...It's a long-pending issue. He should pay attention to this too
— ANI (@ANI) January 19, 2020
संजय राउत शनिवार को कर्नाटक के बेलगाम पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बेलगाम में लाखों मराठी लोग रहते हैं. इनकी अपनी भाषा और संस्कृति है. उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि बेलगाम की बॉर्डर मुद्दे की समस्या का समाधान किया जाए. संजय राउत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी अपील करूंगा कि इस मुद्दे का जल्द समाधान निकाला जाए.
Sanjay Raut, Shiv Sena, in Belgaum: Marathi people in Belgaum (Karnataka) & adjacent areas have been fighting since 70 yrs, to be included in Maharashtra. Matter is before Supreme Court but it has been sub-judice since 14 years. We will accept whatever the Supreme Court decides. pic.twitter.com/8M2ejzYBto
— ANI (@ANI) January 19, 2020
उन्होंने कहा कि बेलगाम के लोग पिछले 70 साल से महाराष्ट्र में शामिल होने की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मामला पिछले 14 साल से सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में जो भी फैसला आएगा उसका हम स्वागत करेंगे.
संजय राउत ने कहा कि जिस तरह गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर समस्या का हल किया है वैसे ही इस समस्या को भी हल निकाला जाए. यह मामला गृह मंत्रालय के अधीन आता है. इस मामले में भी अमित शाह को कार्रवाई करनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau