देश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा: शिवसेना

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार की तारीफ की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
देश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा: शिवसेना

Sanjay Raut (फाइल फोटो)

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'सरकार ट्रिपल तलाक बिल लेकर आई, और जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, यह देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लाने की दिशा में शुरुआत है. मुझे लगता है, देश में यह जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.'

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, '370 हटाकर देखो, इसे हटाने की हिम्मत नहीं है सरकार में, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा था कांग्रेस और विपक्ष में. लेकिन सरकार ने 370 को हटाया और पूरे देश में एक ही झंडा देश का कल 15 अगस्त को लहराया. इस देश में समान नागरिक कानून की शुरूआत हो गई है और जल्द ही इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा.'

बता दें कि 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर भी विधानसभा वाली केंद्रशासित प्रदेश बन गया है. 

Sanjay Raut Uniform Civil Code ShivSena Triple Talaq Article 370
      
Advertisment