एयर इंडिया कर्मचारी और शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के बीच मारपीट को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में तकरार की स्थिति बन गई है।
शिवसेना ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर रविंद्र गायकवाड़ मसले का हल नहीं निकाला गया तो वह एनडीए की मीटिंग का बहिष्कार करेगी।
इससे पहले रविंद्र गायकवाड़ का मसला शिवसेना ने लोकसभा में भी उठाया और केंद्र सरकार के रूख पर सवाल खड़ा किया।
शिवसेना ने गुरुवार को कहा, '10 अप्रैल तक अगर मसले का हल नहीं निकला तो शिवसेना एनडीए की मीटिंग में नहीं जाएगी।'
रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को कहा, 'एयर इंडिया के कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की थी। गायकवाड़ ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है लेकिन उन्होंने एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी से माफी नहीं मांगी।'
लोकसभा में शिवसेना बोली
शिवसेना की ओर से केंद्र सरकार में मंत्री अनंत गीते ने लोकसभा में कहा कि एयर लाइन ने इस मुद्दे पर एकतरफा निर्णय लिया। केंद्र की मोदी सरकार ने बिना सांसद की राय सुने इस पर फैसला लिया। मुझे इस बात पर काफी शर्म आ रही है।
उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा जरूरी है, इस वजह से उड़ान पर रोक लगाई गई।
और पढ़ें: गायकवाड़ मामले पर एनडीए के अंदर कलह, गृह मंत्री को करना पड़ा बीच-बचाव
गौरतलब है कि रविंद्र गायकवाड़ द्वारा पिछले महीने एयर इंडिया के एक विमान में कंपनी के कर्मचारी की पिटाई करने का मामला सामने आया था।
गायकवाड़ ने विमान में बिजनेस क्लास सीट मुहैया नहीं कराने पर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर की पिटाई करने की बात स्वीकार करते हुए लोकसभा में कहा कि उसके पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन बावजूद इसके उन्हें इकोनॉमी क्लास में सफर कराया गया।
मारपीट के बाद विमानन कंपनियों ने गायकवाड़ को प्रतिबंधित कर दिया है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- एयर इंडिया कर्मचारी और गायकवाड़ मसले में शिवसेना और बीजेपी के बीच ठनी
- शिवसेना ने कहा, 10 अप्रैल तक मामले का नहीं निकला हल तो एनडीए की मीटिंग में नहीं होंगे शामिल
- लोकसभा में भी शिवसेना ने सांसद रविंद्र गायकवाड़ मसले को उठाया
Source : News Nation Bureau