बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया तो राम मंदिर बनाने में लगेंगे 1000 साल

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया गया तो 1000 साल लग जाएगा.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया गया तो 1000 साल लग जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत पहुंचे लीलावती अस्पताल

संजय राउत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या विवाद की सुनवाई अगले साल जनवरी तक टलने के बाद से सियासत गरमाई हुई है. कभी पक्ष में तो कभी मंदिर बनाने के विरोध में बयानों के बाण छोड़े जा रहे हैं. इसी सिलसिले में राज्‍यसभा सांसद राकेश सिन्‍हा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में संसद के आगामी मानसून सत्र में प्राइवेट बिल लाने जा रहे हैं, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया गया तो 1000 साल लग जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राम मंदिर पर सियासत तेज, शिवसेना ने दिया केंद्र सरकार को दी चेतावनी, किया बड़ा ऐलान

संजय राउत ने कहा, ‘शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के 25 नवंबर को अयोध्‍या दौरे को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वह वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को राम मंदिर निर्माण की याद दिलाने के लिए अयोध्‍या जा रहे हैं.’ उन्‍होंने यह भी कहा, ‘अगर राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया गया तो 1000 साल लग जाएगा.’

यह भी पढ़ें : अब संसद में गूंजेगा राम मंदिर का मुद्दा, प्राइवेट बिल पेश करेंगे सांसद राकेश सिन्‍हा

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि दीपावली के बाद वो लाखों शिवसैनिक के साथ अयोध्या कूच करेंगे और राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करेंगे. उन्‍होंने कहा था कि सरकार राम मंदिर पर धोखा दे रही है. उसे चाहिए कि अध्यादेश लाकर राम मंदिर का निर्माण कराए. यह वही सरकार है जो राम मंदिर के नाम पर वोट मांग कर सत्ता में आई है.'

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut Supreme Court ram-mandir ShivSena संजय राउत Udhav Thakrey Ram Mandir in Ayodhya शिवसेना नेता स अयोध्‍या में राम मंदिर 1000 Years राम मंदिर
Advertisment