राम मंदिर पर संजय राउत का बड़ा बयान, पीएम मोदी को लकेर कह दी ये बात

संजय राउत ने कहा, मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा

संजय राउत ने कहा, मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राम मंदिर पर संजय राउत का बड़ा बयान, पीएम मोदी को लकेर कह दी ये बात

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत दिया है इसलिए हमारे लिए मोदी ही सुप्रीम कोर्ट हैं. संजय राउत ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. ये कोई क्रेडिट लेने की लड़ाई नहीं है. देश ने मोदी जी को चुना है हम उनकी बात सुनेंगे. वही हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होकर ही रहेगा. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी बार-बार मंदिर के नाम पर जनता से वोट नहीं मांग सकती. संजय राउत ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्घव ठाकरे 16 जून को अपने सभी सांसदों के साथ अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करेंगे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि NDA में BJP के बाद सबसे बड़ा दल शिवसेना ही है इसलिए डिप्टी स्पीकर का पद मांग नहीं, बल्कि नैसर्गिक अधिकार है.

राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली है जो कि रामलला के आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है. अब उद्घव ठाकरे कर्ज चुकाने के लिए अपने सभी सांसदों सहित रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं. इससे पहले शिवसेना नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को इश्वरीय योजना भी बता चुकी हैं. राम मंदिर निर्माण के बारे में बात करते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा था कि  2019 का जनादेश राम मंदिर के समर्थन में दिया गया है, ऐसे में अब राम मंदिर निर्माण का काम जरूर होगा. सामना में लिखा गया कि राम मंदिर का निर्माण अब होगा ही, ये वादा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी किया है.

HIGHLIGHTS

  • राम मंदिर पर संजय राउत का बयान
  • संजय राउत ने कहा, 'हमारे लिए मोदी ही सुप्रीम कोर्ट'
  • उन्होंने कहा, 'बीजेपी बार-बार मंदिर के नाम पर जनता से वोट नहीं मांग सकती'

Source : IANS

Sanjay Raut ShivSena Ayodhya Ram Temple Prime Minister Narendra Modi PM modi
Advertisment