कोलकाता पुलिस ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) संजय मिश्रा को नोटिस जारी कर गुरुवार को जांच अधिकारी को रिपोर्ट करने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नोटिस में कहा गया है कि मिश्रा के खिलाफ नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन (कोलकाता जिले के अंतर्गत) में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नोटिस में कहा गया है, आपसे 25 नवंबर को नारकेलडांगा थाने में पेश होने और मामले के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सौमित बंदोपाध्याय से मिलने का अनुरोध किया जाता है। इस नोटिस का पालन न करने पर कानून के अनुसार आपकी गिरफ्तारी हो सकती है।
संपर्क करने पर मिश्रा ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS