/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/28/35-yechuri.jpg)
सीताराम येचुरी, फाइल फोटो
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने जयपुर में फिल्मकार संजय लीला भंसाली की पिटाई की शनिवार को निंदा करते हुए बीजेपी शासित राज्य में कानून का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों के समूह पर नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए।
श्री राजपूत करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर शुक्रवार को भंसाली पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी।
ये भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: भंसाली ने जयपुर में रद्द की शूटिंग, हमले से निराश हैं दीपिका
येचुरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा, 'बीजेपी शासित राज्य में स्वयंभू संरक्षक समूह आपा खो बैठे हैं। राज्य या केंद्र की सत्ता में बैठे लोग इसपर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।'
विद्वान एम.एम.कलबुर्गी और तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर और कर्नाटक के गोविंद पनसारे की हत्या का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, 'दाभोलकर-पंसारे-कलबुर्गी, हम जानते हैं कि इस तरह की असहिष्णुता कहां तक जा सकती है।'
Source : News Nation Bureau